If you are looking for Maa Quotes in Hindi then you are landed in right place, in this post we have more than 500+ माँ कोट्स हिंदी में Also, Happy Mothers Day Quotes, Heart Touching Lines for Mother, Thoughts of Mother, Maa Beta Quotes, Maa Beti Quotes, Mother Quotes, Badi Maa Quotes, Mothers Good Thought, Mothers Status, Best Lines for Mother, Maa Quotes from Daughter, Maa Quotes from Son, Emotional Quotes for Maa, Quotes on Mother with Images and more.
Contents
- 1 Maa Quotes in Hindi
- 2 Happy Mothers Day Quotes In Hindi
- 3 Heart Touching Lines For Mother In Hindi
- 4 Thoughts Of Mother In Hindi
- 5 Maa Beta Quotes in Hindi
- 6 Maa Beti Quotes in Hindi
- 7 Mother Quotes In Hindi
- 8 Badi maa Quotes in Hindi
- 9 Mothers Good Thought In Hindi
- 10 Mothers Status In Hindi
- 11 Best Lines for Mother in Hindi
- 12 Maa Quotes in Hindi from Daughter
- 13 Maa Quotes in Hindi from Son
- 14 Emotional Quotes for Maa in Hindi
- 15 Quotes on Mother in Hindi with Images
- 16 Final Words
Maa Quotes in Hindi
“बहुत देखे हैं हमने इश्क में जान लुटाने वाले,
भाई, कोई उस माँ से भी जाकर के पूछे
कितनी शिद्दत से पाला है,
रातों में उठ उठकर।
“जज्बात अलग है पर बात तो एक हैं,
उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक है।”
“ये दुनिया है तेज धुप,
पर वो तो बस छाँव होती है ,
स्नेह से सजी, ममता से भरी,
माँ तो बस माँ होती है।”
“मुझे इतनी फुर्सत कहाँ थी
कि मैं तकदीर का लिखा देखता फिरता,
बस अपनी माँ की मुस्कुराहट देख कर समझ जाता था
की मेरी तकदीर बुलँद है।
“भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने माँ बनाई है।”
“जब बेटियाँ विदा होती हैं,
तो माँ का आँचल गिला कर जाती हैं,
जब बेटे विदा होते हैं,
तो भारत माँ का आँचल लाल कर जाते हैं।”
“है एक कर्ज जो हर दम सवार रहता है,
वो माँ का प्यार है,
सब पर उधार रहता है।”
“जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है,
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
माँ ! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।”
Happy Mothers Day Quotes In Hindi
“हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई जब माँ के पैरों में माथा टेका।
“घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया।”
“फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलता,
मिलते है लोग हजार लेकिन हजारो गलतिया
माफ़ करने वाले माँ-बाप नहीं मिलते।”
“उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे
पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।”
“हर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वो दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है ।
Heart Touching Lines For Mother In Hindi
“माँ को देखकर मुस्कुरा लिया करो,
क्या पता किस्मत में तीर्थ लिखा ही ना हो।”
“माँ की दुआ इस दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है,
जो समझा नहीं वो फ़क़ीर आज तक है।”
दुनिया मे सच्चा प्यार तो केवल माँ-बाप ही करते है,
बाकी सब तो प्यार का दिखावा करते है।
Thoughts Of Mother In Hindi
बहुत सी रातें उसने आंखों में
नींद लिए निकाली है
वह मां है उसने अपनी हर
सांस मुझ पर वारी है !
मां के पैर छूकर निकला तो
जिंदगी संवर गई मानो हर
बुरी नजर दुआ में बदल गई !
“स्याही ख़तम हो गई “माँ” लिखते लिखते,
उसके प्यार के दासता इतनी लम्बी थी।”
संसार का समस्त सुख
उसके आंचल में समाता है
शब्दों से जो बयां ना हो पाए
मां वो अनंत गाथा है !
यहीं रहूँगा कहीं उम्र भर न जाउँगा
ज़मीन माँ है इसे छोड़ कर न जाऊँगा !
माँ की दुआ इस दुनिया
की सबसे बड़ी दौलत है,
जो समझा नहीं वो
फ़क़ीर आज तक है !
“दुनिया की हर चीज बिक सकती है,
पर माँ की ममता नहीं,
माँ तेरे प्यार से अनोखा इस दुनिया में कुछ
और हो सकता नहीं।
“माँ तो सिर्फ माँ ही होती है,
जो हर हाल में पहचान लेती है,
कि आंख सोने से लाल हुई है
या रोने से।”
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ !
Maa Beta Quotes in Hindi
मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है
किसी का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है !
घर हो जाए सुना सा बाहर
जब चली जाए मां
फिर घर भरा लगे हैं वापस
जब घर आए मां !
इस दुनिया में बिना स्वार्थ
से सिर्फ मां प्यार कर सकती है!
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है !
जब बेटियाँ विदा होती हैं,
तो माँ का आँचल गिला कर जाती हैं
जब बेटे विदा होते हैं तो भारत
माँ का आँचल लाल कर जाते हैं !
प्रेरक, जीवनदायिनी व गमग़ुसार हो
माँ सच में जहाँ की तुम ही गौहरे-नायाब हो !
Maa Beti Quotes in Hindi
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता
हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि फिर से
बच्चा हो जाऊँ !
ऐ अँधेरे! देख ले मुँह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया !
कभी मुस्कुरा दे तो लगता है
ज़िंदगी मिल गयी मुझको,
माँ दुखी हो तो दिल मेरा
भी दुखी हो जाता है !
भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने माँ बनाई है !
उम्र माँ की कभी बेटे से ना पूछी जाए,
माँ तो जब छोड़ के जाती है तो दुःख होता !
हर मंदिर, हर मस्जिद और
हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई
जब माँ के पैरों में माथा टेका !
Mother Quotes In Hindi
हजारो के नोट से तो सिर्फ जरूरते
पूरी होती है।
असली सुकून तो माँ के हाथो का वो
एक रूपये का सिक्का है।
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे
आसमां कहते है,
जहां में जिसका अंत नहीं उसे
माँ कहते है।
खुदा देखा चाँद देखा
न जाने मैने क्या क्या देखा,
पर इस दुनिया में,
माँ से खूबसूरत कुछ नहीं देखा।
मैं करता रहा सैर जन्नत में रातभर,
सुबह आंख खुली तो देखा सर
माँ के कदमों में था।
माँ से बढ़ कर कोई गुरु नहीं होता।
मेरी बेटी चाहे कितनी भी
बड़ी हो जाए,
वह हमेशा मेरी बच्ची रहेगी।
हर हाल में मुझे अमीर बना
कर रखती थी,
हम गरीब है सिर्फ़ माँ जानती थी।
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तूने गोद में उठा कर जब
प्यार किया था।
उसके होठों पर कभी बददुआ
नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफ़ा
नहीं होती।
चखे है जाने कितने जायके
महंगे मगर,
ऐ माँ तेरी रोटी सारे पकवानो
पे भारी है।
Badi maa Quotes in Hindi
कोई दुआ असर नहीं करती,जब
तक वो हम पर नजर नहीं करती
हम उसकी खबर रखे न रखे,
वो कभी हमें बेखबर नहीं करती !
जब कभी मेरा मन उदास होता है
तब तेरा चेहरा आसपास होता है
तब मिलता है सुकून और विश्वास
माँ तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है !
दुनिया मे सच्चा प्यार तो
केवल माँ-बाप ही करते है,
बाकी सब तो प्यार
का दिखावा करते है !
मां भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं पर
संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान
हमें मां से ही प्राप्त होता है !
कुछ नहीं होगा तो
आँचल में छुपा लेगी मुझे
माँ कभी सर पे खुली
छत नहीं रहने देगी !
Mothers Good Thought In Hindi
तेरे आँचल में मुझे बहुत
सुकून मिलता है,
जिंदगी खुशनुमा लगती है
जीने का जुनून मिलता है।
माँ का महत्व जानिए
माँ के लिए शायरी
जिस के होने से में खुद को
मुक़्क़मल मानती हूं,
मेरे रब से पहले में बस मेरी माँ
को जानती हूं।
मेरी ख्वाहिश है की में फिर से
फरिश्ता हो जाऊं
माँ से इस तरह लिपटूं की बच्चा
हो जाऊं।
Mothers Status In Hindi
वो किस्मत वाले है,
जिनके पास माँ होती है।
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ
आ गई,
ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ
आ गई।
किसी ने कहा है की अच्छे कर्म करोगे,
तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा,
और में कहता हूं की माँ की सेवा करोगे,
तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा।
अपनी माँ को मुस्कुराते हुए
देखना ही ख़ुशी है।
मुझे तो अपने हाथ की हर एक
ऊँगली से बहुत प्यार है,
पता नहीं कौन से ऊँगली पकड़
कर माँ ने चलना सिखाया था।
माँ से अधिक आपको कोए प्रेम,
नहीं कर सकता।
माँ की एक आदत खुदा से
बहुत मिलती है,
दोनों ही गलती होने पर माफ़
कर देते है।
एक माँ से मिल कर
मुझे सब कुछ मिल जाता है,
सारा जहान
सारा आसमान मिल जाता है।
माँ तो सिर्फ माँ ही होती है,
जो हर हाल में पहचान लेती है की
आंख सोने से लाल हुई है
या रोने से।
एक माँ है सब से जरूरी,
बाकि रह जाये चाहे सारी खुशियां अधूरी।
Best Lines for Mother in Hindi
वह मुझे डांट कर खुद रोई होगी
वह तो मां है साहब
मुझे सूखे में सुलाकर
खुद गीले में सोई होगी !
किसी को घर मिला हिस्से में
या कोई दुकान आई मैं घर
में सब से छोटा था मेरे हिस्से में
माँ आई !
आस्था और आभार
माँ जीवन का आधार !
घुटनों से रेंगते-रेंगते
जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में
जाने कब बड़ा हो गया !
यूं ही नहीं गूंजती है किलकारियां
घर आंगन के कोने में
जान हथेली पर रखनी पड़ती है
मां को मां होने में !
माँ के आगे यूँ कभी
खुल कर नहीं रोना
जहाँ बुनियाद हो इतनी
नमी अच्छी नहीं होती !
Maa Quotes in Hindi from Daughter
हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से
फूल जाता हूं जब हस्ती है
मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं !
माँ तो सिर्फ माँ ही होती है जो हर
हाल में पहचान लेती है कि आंख
सोने से लाल हुई है या रोने से !
खाली बटवा लिए फिरता हूं
फिर भी अमीर लगता हूं छुपा कर
उसमें एक मां की तस्वीर रखता हूं !
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है !
तेरे जिक्र सी है खामोशी भी
तू खुद ब खुद एक सवाल है
पता नहीं है मां तू क्यों इतनी कमाल है !
सुकून तेरी गोद के सिवा
और कहीं नहीं मिला मेरी मां !
Maa Quotes in Hindi from Son
यकीनन ईश्वर से कम नहीं है मां
जनाब लफ्ज़ कम पड़ जाएंगे
उनके एहसान लिखने को !
लोगों से कह दो हमारी
तकदीर से जलना छोड़ दें
हम घर से दवा नहीं
मां की दुआ लेकर निकलते हैं !
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है
उम्र भर लेकिन,बस इक औलाद
की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है !
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे
माँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे !
जरा सी बात है लेकिन
हवा को कौन समझाए,
कि मेरी माँ दिए से मेरे
लिए काजल बनाती है !
आज माँ है तो खुश हूँ
सोचता हु कल जब माँ नहीं होगी
तो मेरा क्या होगा !
Emotional Quotes for Maa in Hindi
हमारी दुनिया सजाकर खुद को
वीरान बना लिया
मां कौन सी मिट्टी की बनी है तू
खुद को खुद में छुपाकर
दुनिया को महान बना दिया !
आंख खुले तो चेहरा मेरी मां का हो
आंख बंद हो तो सपना मेरी मां का हो
मैं मर जाऊं तो कोई गम नहीं लेकिन
कफन मिले तो दुपट्टा मेरी मां का हो !
चीखती है चिल्लाती है रोती है
बिलखती है जब मां गुस्सा हो जाती है तो
आंखों में आंसू लिए चुपचाप सो जाती है !
हालातों के आगे जब
साथ ना जुदा होती है पहचान
लेती है ख़ामोशी में हर दर्द
वह सिर्फ मां होती है !
रूप अनेक विभिन्न आयाम
माँ तहेदिल से तुम्हें प्रणाम !
उसके रहते जीवन में कभी
कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ
का प्यार कभी कम नहीं होता !
मेरे हिस्से के तो गम भी ले लेती है
कौन कहता है मां से जो मांगू दे देती है !
अपनी नींद उड़ा कर मुझे
गहरी नहीं सुलाती है वो
इतने गम होने के बावजूद
क्यों अपना दर्द छुपाती है वो !
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के
हर निशान को छुआ
जब माँ ने गोद में उठाया
तो आसमान को छुआ !
वो लिखा के लायी है किस्मत में जागना
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है !
हादसों की गर्द से ख़ुद को
बचाने के लिए माँ ! हम अपने
साथ बस तेरी दुआ ले जायेंगे !
गिन लेती है दिन
बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि
माँ अनपढ़ है मेरी !
Quotes on Mother in Hindi with Images
जरा सी कमजोरी पर ले लेते हैं
छुट्टियां दफ्तर से पता नहीं
मां तेज बुखार में भी प्यार से
रोटियां कैसे पका लेती होंगी!
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है,
लेकिन मुझे इतना यकीन हे की,
वो भी मेरी माँ की तरह होगा !
मां जैसा कोई दुनिया में अनोखा नहीं होता
एक मां के प्यार में ही बस धोखा नहीं होता !
मुक़द्दस मुस्कुराहट माँ के
होंठों पर लरज़ती है
किसी बच्चे का जब
पहला सिपारा ख़त्म होता है !
जज्बात अलग है पर बात
तो एक हैं उसे माँ कहू या
भगवान बात तो एक है !
महताब हो माँ आफताब हो
जीवन का मृदुल मधुर राग हो !
Final Words
Hope you liked this huge collection of 500+ Maa Quotes in Hindi do share with your friends, family and loved ones, please share your thoughts about माँ कोट्स हिंदी में in the comments section below!